पोषण ट्रैकर एप्प डाउनलोड Poshan Tracker app download

पोषण ट्रैकर एप्प डाउनलोड Poshan Tracker app download 

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड (Poshan Tracker App) में। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप पोषण ट्रैकर एप के बारे में जानेंगे की पोषण

ट्रैकर एप क्या है? पोषण ट्रैकर एप किस कार्य के लिए बनाया गया है? पोषण ट्रैकर एप के लाभ क्या है? आदि तो आइये जानते है इस लेख में पोषण ट्रैकर एप:-

इसे भी पढ़े:-कुपोषण के कारण होने वाले रोग

पोषण ट्रैकर एप

 

पोषण ट्रैकर एप क्या है आंगनबाडी बहनो के लिए प्रशिक्षण What is Poshan Tracker App 

पोषण ट्रैकर ऐप एक ऐसा ऐप है जिसे भारत सरकार के द्वारा प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया गया है।

पोषण ट्रैकर एप भारत में कुपोषण को कम करने तथा कुपोषण से निपटने के लिए काफी मददगार साबित होगा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चलाया गया है,

क्योंकि पोषण ट्रैकर एप सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं और सुपरवाइजर के मोबाइल में होगा जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिलाओं, बच्चों और बच्चियों के पोषण से संबंधित

विभिन्न प्रकार के डाटा को भरेंगे जिसमें बालक बालिकाओं की उम्र उनकी लंबाई उनके बजन गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं की जानकारी आदि होगी। पोषण ट्रैकर एप का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2018 में राजस्थान के झुंझुनू नामक स्थान से चलाई गई समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना को मूर्त रूप देना है,

जो प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है जिसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.4 डाउनलोड साइज लगभग 16 एमबी और अभी तक लगभग 1 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

पोषण ट्रैकर एप

पोषण ट्रैकर एप रजिस्ट्रेशन Poshan Tracker App Ragistration 

पोषण ट्रैकर रजिस्ट्रेशन :- पोषण ट्रैकर एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर एप सर्च करके डाउनलोड कर लेना है

और इनस्टॉल होने पर पोषण ट्रैकर ऐप खोलना है, जहाँ पर आपको एक इंटरफेस दिखाई देगा लॉग इन का। अगर आपने अभी तक पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप लॉग इन नहीं कर सकते हैं,

इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना है, जिससे एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जहाँ पर आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है

जो आंगनबाड़ी पोर्टल पर रजिस्टर है, जिस मोबाइल नंबर पर आपके आंगनबाड़ी से संबंधित s.m.s. बगैरा आते हो। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने पर आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) जाएगा वह ओटीपी डाल कर आप रजिस्टर पर क्लिक कर दें,

जिससे एक नया इंटरफेयर खुलेगा जहाँ पर एमपिन (MPIN) सैट करने के लिए कहा जाएगा अब आप अपना चार नंबर का एमपिन सेट करें

और नीचे के बॉक्स में कन्फर्म एमपिन सेट कर दें और इसके पश्चात रजिस्टर पर क्लिक कर दें इससे आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

पोषण ट्रैकर एप

पोषण ट्रैकर एप लॉगिन Poshan Tracker Login 

पोषण ट्रैकर लॉगिन - ऐप में लॉगिन होने के लिए सबसे पहले आपको पोषण ट्रैकर एप पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट कर लेना है।

इसके बाद आपको लॉगिन में क्लिक करना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल कर देना है। उसके बाद आपको अपना 4 अंकों का एमपिन दर्ज कर देना है

और लॉगिन पर क्लिक करना है, जिससे आप लॉगिन हो जाएंगे और एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जहाँ पर विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्रदर्शित होगी,

जिसमें प्रेग्नेंट वूमेन, चिल्ड्रन 0-6 मंथ चिल्ड्रन 6-3 वर्ष के साथ अन्य कई ऑप्शन जैसे कि किशोरी लड़की तथा लड़के आदि होंगी।

जहाँ पर आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वास्थ्य पोषण से संबंधित जानकारियाँ दर्ज करनी होगी।

पोषण ट्रैकर एप

पोषण ट्रैकर एप के लाभ Benifit of Poshan Tracker App 

पोषण ट्रैकर एप (Poshan Tracker App) के द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया गया है, ताकि सभी आंगनबाड़ी केंद्रो के क्रियाकलापों पर निगरानी रखी जा सके।

इस एप्प के द्वारा स्तनपान कराने वाली महिलाओं, गर्भवती महिलाओं छोटे-छोटे बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर निगरानी रखी जाएगी, आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज संख्या के आधार पर ही उस आंगनवाड़ी केंद्र को सुविधा प्रदान की जाएगी।

पोषण ट्रैकर ऐप आंगवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की सेवा वितरण उनकी मॉनिटरिंग के साथ गर्भवती महिलाओं,

स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बच्चों, किशोर लड़कियों और किशोर लड़कों के लिए पूर्ण लाभार्थी प्रबंधन की गतिविधियों का 360-डिग्री दृश्य प्रदान करता है। 

इस विकसित प्रणाली के द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों की रीयल-टाइम निगरानी और ट्रैकिंग को सक्षम बनाती है।

दोस्तों आपने इस लेख में पोषण ट्रैकर एप पोषण ट्रैकर एप्प डाउनलोड Poshan Tracker app download (Poshan Tracker App) के बारे में पढ़ा, आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े:-

  1. विटामिन किसे कहते है विटामिन के प्रकार What is vitamin
  2. पोषण किसे कहते है पोषण के प्रकार तथा विधियाँ What is Nutrients

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ